Mumbai Rains: मुंबई की बारिश ने ली BMC के दो कर्मियों की जान
बृहन्मुंबई नगर निगम के दो कर्मियों की बुधवार को पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में भारी बारिश के दौरान पानी में गिरने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को सिद्धार्थ नगर में हुई इस घटना में मारे गए कर्मियों की पहचान विजयेन्द्र सरदार बागड़ी और जगदीश परमार के तौर पर हुई है.
मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) के दो कर्मियों की बुधवार को पश्चिमी उपनगर गोरेगांव (Goregaon) में भारी बारिश के दौरान पानी में गिरने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को सिद्धार्थ नगर में हुई इस घटना में मारे गए कर्मियों की पहचान विजयेन्द्र सरदार बागड़ी (36) और जगदीश परमार (54) के तौर पर हुई है.
उनके अनुसार, विजयेन्द्र और जगदीश दोनों ही बीएमसी के पी/एस वार्ड के कर्मचारी थे. लगता है कि भारी बारिश में ड्यूटी पर तैनात दोनों कर्मी पानी में डूब गए थे. अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : Mumbai Rains: भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आज बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों - पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और नासिक के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी' बारिश के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.