दिल्ली: एयरपोर्ट में एयरलाइंस बसों ने लगाई रेस, कई यात्री घायल

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में यात्रियों से भरी एयरलाइंस की दो बसें आपस में रेस लगा रहीं थीं. इस जल्दबाजी में दोनों टकरा गईं. इससे कई यात्री घायल हो गए. मामले में पुलिस को कॉल की गई. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits:Facebook)

सड़कों पर वाहनों के बीच रेस लगाने की घटनाएं आपने सुनीं होगी लेकिन एयरपोर्ट के अंदर रेस के बारे में आपने यकीनन नहीं सुना होगा. शनिवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के अंदर ऐसा मामला सामने आया. यहां यात्रियों से भरी एयरलाइंस की दो बसें आपस में रेस लगा रहीं थीं. इस जल्दबाजी में दोनों टकरा गईं. इससे कई यात्री घायल हो गए. मामले में पुलिस को कॉल की गई. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे टर्मिनल 2 के पास हुई. इस दौरान दो एयरलाइंस की बसें एयरपोर्ट पहुंचे विमानों से या‌त्रियों को लेकर टर्मिनल तक जा रही थीं और दोनों ने आपस में रेस लगानी शुरू कर दी. जब यात्रियों ने ऐसा करने से मना किया तो ड्राइवरों ने गाड़ी को और भगाना शुरू कर दिया. बाद में यह दोनों बसें टकरा गईं. हादसे में दो यात्रियों की आंख पर और एक के चेहरे पर चोट लगी है जिनका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: अवैध खनन घोटाले में CBI ने दो IAS अधिकारियों के खिलाफ मामले किया दर्ज, 12 जगहों पर की छापेमारी

जानकारी के अनुसार शुरुआत में पुलिस को जानकारी देने से भी बचा जा रहा था. लेकिन बाद में जब यात्रियों ने दबाव डाला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों ड्राइवरों के वैध कमर्शियल लाइसेंस की भी जांच होगी. साथ ही यह भी जांच होगी कि किसी ने नशा तो नहीं कर रखा था. लोगों ने बताया कि दोनों ही ड्राइवर एयरपोर्ट पर बस चलाने वाले नहीं लग रहे थे. पुलिस को शक है कि हैल्पर यह बस चला रहे थे. मामले की अभी जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों ही ड्राइवरों ने बस को तय रूट से अलग भी दौड़ाया था. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. क्यों कि एयर साइड में पार्किंग बे के अलावा भी विमान खड़े रहते हैं. ऐसे में अगर दोनों में से कोई बस किसी अन्य विमान से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Share Now

\