Twitter Controversy: एआर रहमान के मां तुझे सलाम गाने को लेकर लॉक किया गया था रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नये आईटी नियमों का पालन नहीं करने के लिए ट्विटर की आलोचना की (File Photo)

नई दिल्ली: नए आईटी नियमों (IT Rule) को लेकर भारत सरकार (Government Of India) और ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ट्विटर ने शुक्रवार को अमेरिकी कॉपीराइट कानून (DMCA) के कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के अकाउंट को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया. इसकी असली वजह अब सामने आ गई है. म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (AR Rahman) का गाना 'मां तुझे सलाम' (Maa Tujhe Salaam) और सोनी म्यूजिक (Sony Music) की वजह से रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए लॉक हुआ. किसी केंद्रीय मंत्री (Union Minister) के खाते पर इस तरह से रोक लगाने का यह पहला मामला है. आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का Twitter को अल्टीमेटम- भारत में व्यापार करना है तो यहां के संविधान, नियमों का पालन करना होगा

बता दें कि जिस ट्वीट के चलते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साल 2017 की एक पोस्ट में 1971 की जंग की जीत की सालगिरह के मौके पर भारतीय फौज को खिराजे अकीदत पेश करते हुए एक वीडियो डाला था. वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा था वो ए आर रहमान का मां तुझे सलाम था. प्रसाद के इस ट्वीट को कथित तौर पर कॉपीराइट नियमों की खिलाफवर्जी माना गया.

बताया जा रहा है कि सोनी म्यूजिक ने इस गाने पर कॉपी राइट का दावा किया और ट्विटर की नजर में इस पोस्ट को कथित रूप से कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन माना गया है. सोनी ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए लॉक किया गया और ट्वीट भी हटा दिया गया.

नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद चल रहा है. सरकार ने नए आईटी नियमों लागू करने में नाकाम रहने को लेकर ट्विटर को फटकार लगाई है. इसके कारण माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने भारत में अपनी मध्यस्थ की स्थिति खो दी. ऐसे में किसी भी गैरकानूनी सामग्री को पोस्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे.