![Twinkle Sharma हत्याकांड: आरोपी के खिलाफ जावेद अख्तर ने की मांग, कहा- इसे सरेआम फांसी दी जाए Twinkle Sharma हत्याकांड: आरोपी के खिलाफ जावेद अख्तर ने की मांग, कहा- इसे सरेआम फांसी दी जाए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/Javed-Akhtar-784x441-380x214.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित टप्पल इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है. इस केस को लेकर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने बताया कि पैसों को लेकर हुए विवाद और आपसी रंजिश के चलते इस अपराध को अंजाम दिया गया. मीडिया में इस मामले के आने के बाद देशभर में आक्रोश का माहोल है. बॉलीवुड से भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपना बयान देने वाले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी ट्विटर पर इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने लिखा, "हर रोज सुनवाई द्वारा इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए. इस घिनौने जुर्म पर कोर्ट का क्या फैसला होगा ये तो हर कोई समझ ही सकता है. उम्मीद करता हूं की आरोपी को सरेआम फांसी दी जाए.
This case should be fast tracked in the courts by daily hearings . Any one can guess the inevitable and obvious verdict of any court on this most heinous crime possible . Wish he could be hanged publicly .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 7, 2019
आपको बता दें कि इस केस के प्रकाश में आने के बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है. लेकिन जांच के बाद अलीगढ़ पुलिस ने साफ कर दिया कि ये ह्त्या पैसों की लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते की गई थी