TVS Apache RTR 160 4V launched: टीवीएस मोटर ने उतारा अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया संस्करण
चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा. इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है.
नयी दिल्ली, 10 मार्च : चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर (Motorcycle Model Apache RTR) 160 4V के 2021 संस्करण को बाजार में उतारा. इसी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध होगी.
इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गयी है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Politics: कौन हैं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत? जानिए उनका अब तक का राजनीतिक सफर
टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे.’’