अगले 24 घंटों में भारत के टैरिफ में करूंगा भारी बढ़ोतरी, भारत-रूस की दोस्ती से भड़के ट्रंप की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को फिर से भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अगले 24 घंटों में भारत पर लगने वाले टैरिफ (शुल्क) को "काफी हद तक बढ़ा सकते हैं".

Donald Trump | X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को फिर से भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अगले 24 घंटों में भारत पर लगने वाले टैरिफ (शुल्क) को "काफी हद तक बढ़ा सकते हैं". ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब उन्होंने पहले ही भारत पर रूसी तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर आर्थिक दबाव बनाने की धमकी दी थी.

ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर भारत ने दिया ये जवाब, अमेरिका को दिखा दिया आईना.

CNBC को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "भारत हमारे साथ बहुत कारोबार करता है, लेकिन हम उनके साथ उतना नहीं कर पाते. हमने 25 प्रतिशत टैरिफ तय किया था, लेकिन अब मैं इसे अगले 24 घंटे में काफी ज्यादा बढ़ा सकता हूं." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूसी तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है, जो अमेरिका को मंजूर नहीं है.

रूस ने भी दी सख्त प्रतिक्रिया

ट्रंप की धमकी के तुरंत बाद रूस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जैसे रूसी व्यापारिक साझेदारों को धमकाना, सीधे तौर पर मास्को को धमकाने जैसा है. रूस ने इसे ‘अनुचित हस्तक्षेप’ बताया.

भारत का सख्त जवाब

भारत सरकार ने भी ट्रंप की टिप्पणी को लेकर कड़ा रुख अपनाया और एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका की ये धमकियां "अनुचित और तर्कहीन" हैं. भारत ने स्पष्ट किया कि वह अपने आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक साझेदारों से व्यापार करता है, और किसी भी तरह के बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा.

क्या बढ़ेगा अमेरिका-भारत व्यापार तनाव?

ट्रंप के लगातार तीखे बयानों से संकेत मिल रहा है कि भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों में खटास बढ़ सकती है. पहले से ही ट्रेड वार और टैरिफ के मुद्दे पर दोनों देशों में तनातनी रही है, और अब रूस के साथ भारत के संबंधों को लेकर अमेरिका का गुस्सा नया मोड़ ला सकता है.

Share Now

\