हरियाणा: ट्रक और कार के बीच में हुई भिड़ंत, चार लोगों की मौत
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. मारुति आल्टो कार में सवार लोग नई दिल्ली से यमुनानगर जा रहे थे, इसी दौरान लाडवा के बादशामी गांव के पास तेज गति से आ रहे डंपर ट्रक से कार टकरा गई.
पुलिस ने कहा कि तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चौथे घायल ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि पीड़ित यमुनानगर के थे. मृतकों की पहचान सन्नी, रोहित, अलीम अहमद और यश के रूप में हुई है और सभी की उम्र 20 से 22 साल है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कार और के बीच हुई जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत और तीन घायल
सामने की सीट पर बैठे युवक को निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि शव क्षत-विक्षत हो चुका था. प्रत्यक्षदíशयों ने कहा कि ट्रक लापरवाही से चलाया जा रहा था. ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.