Salute: टूटा था रेल ट्रैक, इस शख्स ने ऐसे बचाई 2000 यात्रियों की जान, त्रिपुरा सरकार करेगी सम्मानित
21 जून को त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को उनके किए गए इस साहस भरे काम के लिए सम्मानित किया.
अगरतला: त्रिपुरा में सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले दिहाड़ी मजदूर स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को राज्य सरकार सम्मानित करनेवाली है. जानकारी के अनुसार स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती ने बीती 15 जून को त्रिपुरा के अंबासा इलाके में एक टूटे रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को अपनी सूझबूझ से रुकवा दिया था, जिसके बाद एक बड़ा हादसा टल गया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी स्वप्न को रियल हीरो बताते हुए एक ट्वीट में लिखा था कि ऐसे रियल हीरोज को सरकार को सम्मानित करना चाहिए.
इसी कड़ी में 21 जून को त्रिपुरा सरकार में मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने स्वप्न देब बर्मा और उनकी बेटी सोमती को उनके किए गए इस साहस भरे काम के लिए सम्मानित किया.
गौरतलब है कि दिहाड़ी मजदुर स्वप्न ने तौलिया दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन नहीं रुकी। जिसके बाद बहादुरी दिखाते हुए स्वप्न ट्रेक पर दौड़ने लगा और ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकने के बाद खुलासा हुआ कि ट्रैक टूटा हुआ था और इससे कई लोगों की जान जा सकती थी.जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वप्न के इस काम की तारीफ की।