Tripura Board Result 2025: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. TBSE सचिव डॉ. दुलाल डे ने यह जानकारी आगर्तला स्थित कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान दी. छात्र अपने नतीजे TBSE की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे: tbresults.tripura.gov.in, tbse.tripura.gov.in नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
TBSE ने यह भी बताया कि ऑनलाइन परिणाम के साथ-साथ छात्रों को प्रोविजनल (अस्थायी) मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी. हार्ड कॉपी की मार्कशीट बोर्ड द्वारा 4-5 दिनों के भीतर वितरित कर दी जाएगी. TBSE रिजल्ट 2025 का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है. छात्र और अभिभावक 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
मदरसा परीक्षा परिणाम भी होंगे घोषित
कक्षा 10 और 12 के साथ-साथ मदरसा फाज़िल और मदरसा आलिम परीक्षा के परिणाम भी इसी दिन जारी किए जाएंगे. यह उन छात्रों के लिए खास खबर है जो धार्मिक शिक्षा प्रणाली से जुड़े हैं.
कब हुई थी परीक्षाएं?
कक्षा 12 की परीक्षा 24 फरवरी से 22 मार्च तक, 60 परीक्षा केंद्रों पर हुई, जिसमें कुल 21,506 छात्रों ने परीक्षा दी. कक्षा 10 की परीक्षा 25 फरवरी से 18 मार्च तक, 68 केंद्रों में 145 स्थानों पर हुई, इसमें करीब 30,000 छात्र शामिल हुए. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया 2 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चली, जिसके बाद परिणाम तैयार किए गए हैं.
पिछले साल का प्रदर्शन
पिछले साल कक्षा 10 का पास प्रतिशत 87.54% था, जिसमें गोमती जिला 92.96% पास दर के साथ सबसे आगे रहा. कक्षा 12 का पास प्रतिशत 79.27% था. जिसमें सेपाहिजाला जिला ने 84.25% पास दर के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.











QuickLY