Tripura  Assembly Election 2023: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी, शाह, गडकरी, सीएम योगी समेत इन नेताओं के नाम शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 29 जनवरी : भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura  Assembly Election) के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. त्रिपुरा में होने वाले विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, महेश शर्मा और संबित पात्रा चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

भाजपा ने त्रिपुरा के वर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को भी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. यह भी पढ़ें : Mughal Garden Name Changed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा

फिल्म अभिनेत्री एवं लोक सभा सांसद हेमा मालिनी , मनोज तिवारी और मिथुन चक्रवर्ती को भी त्रिपुरा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है. पार्टी ने महेंद्र सिंह, प्रतिमा भौमिक, जिष्णु देव वर्मा, दिलीप घोष, दुष्यंत गौतम, तेजस्वी सूर्या, लॉकेट चटर्जी, शुभेंदु अधिकारी को भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.