ममता बनर्जी को एक और झटका, तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से दिया इस्तीफा

उत्तरपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रबीर घोषाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह विधायक के पद पर बने रहेंगे.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

कोलकाता, 26 जनवरी : उत्तरपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विधायक प्रबीर घोषाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह विधायक के पद पर बने रहेंगे.

घोषाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने कहा, “पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं इसलिए मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा. लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के पद पर बना रहूंगा.” यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले नेताजी की विरासत को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में मची होड़, कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

घोषाल ने दावा किया कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव में “उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं” तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है.

Share Now

\