Transgenders Support Farmers Protest: किसानों के समर्थन में मुंबई के विक्रोली इलाके में ट्रांसजेंडरों ने किया प्रदर्शन, कहा-उनकी समस्या का समाधान निकले

मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. केंद्र और किसानों के साथ 11वें दौर की आज बातचीत भी हुई है. लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहा है. इसी बीच मुंबई के विक्रोली इलाके में किसानों के समर्थन में ट्रांसजेंडरों ने प्रदर्शन किया है. साथ ही कहा की उनकी समस्या का समाधान निकले.

किसानों का ट्रांसजेंडरों ने किया समर्थन (Photo Credits-ANi Twitter)

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2021. मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली (Delhi) में जारी है. केंद्र और किसानों के साथ 11वें दौर की आज बातचीत भी हुई है. लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहा है. इसी बीच मुंबई के विक्रोली इलाके में किसानों के समर्थन में ट्रांसजेंडरों ने प्रदर्शन (Transgenders Support Farmers Protest) किया है. साथ ही कहा की उनकी समस्या का समाधान निकले.

बता दें कि मुंबई के विक्रोली इलाके में ट्रांसजेंडरों द्वारा कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किन्नर मां ट्रस्ट की संचालिका सलमा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, 2 महीनों से वो सड़कों पर बैठे हैं, सरकार को जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र और किसानों के बीच बैठक खत्म लेकिन नहीं निकला मामले का हल, अगले दौर की बातचीत के लिए अभी तारीख तय नहीं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र और किसानों के बीच आज 11वें दौर की वार्ता हुई है. हालांकि पिछले 10 बातचीत की तरह इसमें भी कोई हल नहीं निकल सका है. इससे पहले मोदी सरकार ने किसानों के समक्ष कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक रोक लगाने का विकल्प रखा था लेकिन किसानों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

Share Now

\