सरकार की जनता के साथ गद्दारी, कोविड से भी बड़ी माहामारी : लालू प्रसाद

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल से बाहर आते ही राजनीति में पूरी तरह सक्रिय दिख रहे है.

लालू यादव (Photo Credits: Facebook)

पटना, 7 मई : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) जेल से बाहर आते ही राजनीति में पूरी तरह सक्रिय दिख रहे है. लालू प्रसाद रविवार को अपने विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक भी करने वाले हैं. इस बीच, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) और भाजपा का नाम लिए बिना निशाना साधा है. उन्होंने सरकार की गद्दारी को कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दललोगों को सतर्क करते हुए लिखा, '' सरकार की जनता के साथ गद्दारी कोविड से भी बड़ी महामारी है.'' माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. यह भी पढ़ें : COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वीकेंड ‘कोरोना कर्फ्यू’ 8 मई सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू

इससे पहले भी लालू ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को भाजपाई तक करार दे चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '' भाजपाई नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना. बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए साधारण बुखार का दवा तक नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा. बहरहाल, लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने के बाद बिहार की सियासत गर्म होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.

Share Now

\