No Waiting List Train Tickets? ट्रेनों में वेटिंग टिकट की सुविधा 2024 के बाद भी रहेगी जारी, रेलवे ने जारी किया स्पष्टीकरण
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

No Waiting List Train Tickets?: ट्रेनों के वेटिंग लिस्ट टिकट को लेकर लोगों के बीच अन्य  वायरल खबर की तरह खबर आई कि 2024 से वेटिंग लिस्ट की सुविधा खत्म हो जाएगी और सिर्फ कंफर्म टिकट (Confirm Train ticket) ही जारी किए जाएंगे. इस खबर को लेकर रेल मंत्रालय  की तरफ से  शनिवार को स्पष्टीकरण जारी किया. रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि फिलहाल रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है. इसकी बजाय मांग के मुताबिक रेलवे अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कंफर्म सीट मिल सके.

दरअसल रेलवे ने एक दिन पहले नेशनल रेल प्लान का ड्राफ्ट रिलीज किया था. इसमें वेटिंग लिस्ट टिकट को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका जिक्र किया गया था कि अब रेलवे वेटिंग लिस्ट सिस्टम को खत्म करेगा और सिर्फ कंफर्म्ड सीटें ही एलॉट की जाएगी. जिसके बाद यह संदेश लोगों के मन में उठने लगा था कि आने वाले दिनों में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट नहीं मिलेगा. यह भी पढ़े: अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म होगी Waiting Ticket, बस आपकों करना होगा यह काम

रेल मंत्रालय का  स्पष्टीकरण:

वेटिंग लिस्ट टिकट को लेकर लोगों के मन में उठे संदेह को लेकर रेल मंत्रलाय की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है "रेलवे स्पष्ट करना चाहेगा कि मांग पर ट्रेनों को उपलब्ध कराने की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को प्रतीक्षा सूची मिलने की संभावना कम हो जाएगी. वेटिंग लिस्ट एक प्रावधान है, जो किसी भी ट्रेन में यात्रियों की मांग बर्थ या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक है. इस प्रावधान को खत्म नहीं किया जा रहा है. ऐसे में ट्रेनों में वेटलिस्ट जारी रहेगा.