ट्रेन ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पटरी पर दौड़ रहे मासूम को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाई
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक ट्रेन चालक ने चार साल के बच्चे को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिए जो मडगांव और बल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर दौड़ रहा था.
पणजी: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक ट्रेन चालक ने चार साल के बच्चे को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिए जो मडगांव और बल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर दौड़ रहा था.
कोंकण रेलवे (केआरसीएल) के जनसंपर्क अधिकारी बबन घाटगे ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना दोपहर की है और यह ट्रेन कर्नाटक के करवर और पेरनेम के बीच चल रही थी.
गौरतलब हो कि सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) के जनरल कोच में एक युवती सीता (18) की दम घुटने से मौत हो गई. युवती परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी. ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिस वहज से उसकी तबीयत खराब हुई और वह सांस नहीं ले पाई.
झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन पर उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद से ही युवती की तबीयत खराब होने लगी थी. कई बार उसने पिता से ट्रेन से नीचे उतरने की बात भी कही. लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके.