झारखंड में 24 घंटे के भीतर तीन प्रेमी जोड़ों का दर्दनाक अंत, हत्या या आत्महत्या- इसपर कायम है रहस्य

दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक के दौरान जब तरह-तरह से प्यार का इजहार किया जा रहा है, तब झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में तीन प्रेमी जोड़ों की मौत की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. ये तीनों घटनाएं खुदकुशी हैं या हत्या, इसपर रहस्य बना हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

रांची, 10 फरवरी : दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक के दौरान जब तरह-तरह से प्यार का इजहार किया जा रहा है, तब झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में तीन प्रेमी जोड़ों की मौत की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. ये तीनों घटनाएं खुदकुशी हैं या हत्या, इसपर रहस्य बना हुआ है. गुरुवार को जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाझोर गांव के पास एक पेड़ पर एक ही फंदे से युवक और युवती के शव झूलते पाये गये. दोनों इसी गांव के रहने वाले थे. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. युवक का नाम कुश और युवती का नाम रीना है. अहले सुबह दोनों की लाशें पेड़ पर लटके होने की खबर फैली तो इलाके के सैकड़ों लोग जमा हो गये. दोनों ने खुदकुशी की है या उनकी हत्या की गयी है, इसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. दोनों के परिजनों और गांव के कई लोगों से उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ की गयी है. एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश सिंह ने बताया फिलहाल घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. युवती के पिता और भाई ने प्रेम प्रसंग की बात मानी है. युवती कब घर से निकली और उसके बाद क्या हुआ, इस संबंध में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है.

इधर रांची शहर के खेलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू खटंगा इलाके में बुधवार की शाम एक घर में प्रेमी जोड़े की लाशें फंदे से लटकी पायी गयीं. घटना के बाबत बताया गया कि आशीष साहनी नामक युवक दोपहर में अपनी प्रेमिका निशु कुमारी के घर पहुंचा था. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. दोनों कमरे में बैठकर बात कर रहे थे, तभी मुहल्ले में रहने वाले लड़की के एक रिश्तेदार वहां पहुंच गये. उन्होंने दोनों को साथ देखकर घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया. आवाज थोड़ी देर बाद निशु कुमारी की मां घर लौटीं तो कमरे का ताला तोड़ा गया. ताला तोड़ा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पीसीआर को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में कमरे की खिड़की तोड़ी गयी तो दोनों एक बेडशीट के सहारे फंदे से लटके पाये गये. घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने कमरे के बाहर ताला लगाने वाले युवती के रिश्तेदार को हिरासत में लिया है. युवक-युवती दोनों के परिवार वालों ने माना है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे. दोनों की शादी की बात भी चली थी, लेकिन किसी वजह से रिश्ते पर सहमति नहीं बन पायी थी. इधर युवक के पिता रमाकांत साहनी ने हत्या की आशंका जतायी है. यह भी पढ़ें : Kerala: शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास, CM पिनाराई विजयन ने 53 नए स्कूल भवनों का किया उद्घाटन

तीसरी घटना रांची जिले के मुरी ओपी थाना क्षेत्र की है. यहां मुरी-बरकाकाना रेलखंड में स्वर्णरेखा रेल पुल के पास बुधवार को रेल पटरी पर युवक-युवती के शव बरामद किये गये. दोनों की उम्र 18-20 वर्ष के आसपास है. दोनों के शव जिन स्थितियों में मिले, उससे यह आशंका जतायी जा रही है कि दोनों की हत्या अन्यत्र करने के बाद इसे खुदकुशी का रूप देने के लिए शवों को रेल पटरी पर रख दिया गया. अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. माना जा रहा है कि युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध ही वारदात की वजह हो सकती है. मुरी थाना प्रभारी का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

Share Now

\