Tragic Accident in UP: कार की पावर विंडो में फंसने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत, नई कार की पूजा कर लौट रहा था परिवार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. परिवार अपने नए वाहन की पूजा करने चंदाडीह गांव के मंदिर गया था, लेकिन खुशी का यह दिन मातम में बदल गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. परिवार अपने नए वाहन की पूजा करने चंदाडीह गांव के मंदिर गया था, लेकिन खुशी का यह दिन मातम में बदल गया.
चाकिया गांव निवासी रोशन ठाकुर के मुताबिक, उनका भतीजा रेयांश कार की खिड़की से बाहर झांककर एक बंदर को देख रहा था. तभी अचानक कार की पावर विंडो एक्टिव हो गई और कांच ऊपर चढ़ने लगा, जिससे बच्चे की गर्दन उसमें फंस गई. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह घटना किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुई या किसी के गलती से खिड़की का बटन दब गया.
बच्चे के बेहोश होते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन उभावं थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोंडा में भी हुआ था दर्दनाक हादसा
यूपी के गोंडा जिले में इसी महीने एक और दर्दनाक हादसा सामने आया था, जहां चार साल की बच्ची की कार के नीचे आकर मौत हो गई. यह वाहन बीजेपी विधायक के भतीजे का था. घटना तब हुई जब ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स करने की कोशिश की और बच्ची को कुचल दिया. मामले में बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच जारी है.