Gujarat Shocker: गुजरात में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से पिता, पुत्र और भतीजे की डूबने से मौत
Credit-(Pexels)

Gujarat Shocker: गुजरात के आणंद जिले के वासद गांव के पास रविवार को महिसागर नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. नदी में नाव पलटने से एक पिता, उसके 6 वर्षीय पुत्र और 12 वर्षीय भतीजे की डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस वक्त घटी जब नगीनभाई नामक व्यक्ति अपने बेटे आयुष और भतीजे को लेकर नदी में मछली पकड़ने के लिए नाव में सवार होकर गए थे.

जानकारी के अनुसार, वासद गांव के काचलापूरा निवासी नगीनभाई अपने पुत्र आयुष और भतीजे को लेकर वासद ब्रिज के पास स्थित महीसागर नदी में मछली पकड़ने गए थे. नदी के अंदर गहरे पानी में अचानक नाव पलट गई, जिससे तीनों नदी में डूब गए। घटना के समय नाव के पलटने से शोर-शराबा मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता के लिए प्रयास किए.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय तैराकों ने नदी में कूदकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, स्थानीय सांसद भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी को धन्यवाद दिया।