VIDEO: गुरुग्राम में चालान से बचने के लिए ड्राइवर ने की भागने की कोशिश, कार की बोनट पर कूदे सिपाही को घसीटा

कार चलाने वाला शख्स गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था

नई दिल्ली:  गुरुग्राम (Gurugram) में बुधवार को सिग्नेचर टावर चौक (Signature Tower Chowk) के पास कार चला रहे एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बचने के लिए उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार पर कूद गया जिसके बाद कार चला रहे शख्स ने उसे कुछ दूर तक घसीटा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा गया. इस पूरे घटना की वीडियो वहां मौजूद दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनाई है.

दरअसल, कार चलाने वाला शख्स गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था. यह देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी रोकने को कहा. कार चला रहे शख्स से जब कागजात मांगा गया तो वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा और फिर भागने की कोशिश की. तभी ट्रैफिक सिपाही कार पर कूदकर गाड़ी रोकने की कोशिश की.

बाद में उस शख्स को पकड़ कर सेक्टर 29 पुलिस थाने में ले गए जहां आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया.

 

Share Now

\