भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बंद, आगामी 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी की बढ़ी आशंका
भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu Srinagar Highway) पर बुधवार को यातायात रोक दिया गया. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रातभर हुई बारिश के कारण रामसू-रामबन सेक्टर में राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन (Landslide) हुए हैं.
जम्मू: भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu Srinagar Highway) पर बुधवार को यातायात रोक दिया गया. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रातभर हुई बारिश के कारण रामसू-रामबन सेक्टर में राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन (Landslide) हुए हैं. हमने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया है."
अधिकारी ने कहा कि भूस्खलनों का मलबा साफ होने के बाद यातायात बहाल कर दिया जाएगा. मौसम विभाग ने जम्मू एवं कश्मीर में आगामी 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
वहीं, उत्तर भारत (North India) के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा रहा. जिसकी वजह से दृश्यता प्रभावित हुई. यहां कोहरे के कारण न केवल सड़क यातायात, बल्कि रेलवे और विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. दिल्ली में कई उड़ानों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा तो कई का मार्ग बदल दिया गया, वहीं 12 ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.