Mumbai Traffic Update: मुंबई में पिछले एक हफ्ते से रूक-रूक कर भारी बारिश जारी है . बारिश के चलते नीचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में जारी बारिश के बीच अंधेरी, खार और ट्रॉम्बे के महाराष्ट्र नगर सबवे में रविवार यानी आज पानी भर गया है. जिसके बाद तीनों सबवे को बंद करने के बाद गाड़ियों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.
पानी भरने के बाद तीनों सबवे बंद कर दिया गया है मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अंधेरी सबवे में 2 फीट पानी भरने की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और दक्षिण की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गोखले ब्रिज से डायवर्ट किया गया है, जबकि उत्तर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को ठाकरे ब्रिज से डायवर्ट किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Update: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, जलभराव के कारण कई जगहों पर रुका यातायात
बारिश के चलते अंधेरीसबवे में भरा पानी भरा:
Due to 2 ft water logging, Andheri Subway in DN Nagar is closed for vehicular traffic. South bound traffic is diverted via Gokhale Bridge, while North bough traffic is diverted via Thackeray Bridge.#MTPTrafficUpdates
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 21, 2024
खार सबवे में भरा पानी:
Due to 1/1.5 ft water logging, Khar Subway is closed for vehicular movement. The traffic is diverted via Linking Road.#MTPTrafficUpdates
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 21, 2024
वहीं मुंबई के ट्रॉम्बे में महाराष्ट्र नगर सबवे 4 से 4.5 फीट पानी भरने की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नागरिकों को ध्यान देने की अपील की गई है.
महाराष्ट्र नगर सबवे बंद:
Due to 4/4.5 ft water logging near Maharashtra Nagar subway in Trombay, the subway is closed for vehicular traffic. #MTPTrafficUpdates
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) July 21, 2024
बताना चाहेंगे कि मुंबई में भारी बारिश होने पर ये तीनों सबवे में पानी बार जाता है. ऐसे में बारिश के दौरान कोई हादसा ना हो मुंबई ट्रैफिक विभाग जब सबवे में पानी बार जाता है तो पानी निकलने तक सबवे में को आम लोगों के लिए बंद कर देती है