Mumbai Traffic Update: मुंबई में भारी बारिश के बीच अंधेरी, खार और महाराष्ट्र नगर सबवे में पानी भरा, आवाजाही बंद करने के बाद गाड़ियों के रूट को किया गया डायवर्ट
(Photo Credits Twitter)

Mumbai Traffic Update: मुंबई में पिछले एक हफ्ते से रूक-रूक कर भारी बारिश जारी है . बारिश के चलते नीचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में जारी बारिश के बीच अंधेरी, खार और ट्रॉम्बे के महाराष्ट्र नगर सबवे में रविवार यानी आज पानी भर गया है. जिसके बाद तीनों सबवे को बंद करने के बाद गाड़ियों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.

पानी भरने के बाद तीनों सबवे बंद कर दिया गया है मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अंधेरी सबवे में 2 फीट पानी भरने की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और दक्षिण की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गोखले ब्रिज से डायवर्ट किया गया है, जबकि उत्तर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को ठाकरे ब्रिज से डायवर्ट किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Update: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, जलभराव के कारण कई जगहों पर रुका यातायात

 बारिश के चलते अंधेरीसबवे में भरा पानी भरा:

 खार सबवे में भरा पानी:

वहीं मुंबई के ट्रॉम्बे में महाराष्ट्र नगर सबवे 4 से 4.5 फीट पानी भरने की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नागरिकों को ध्यान देने की अपील की गई है.

महाराष्ट्र नगर सबवे बंद:

बताना चाहेंगे कि मुंबई में भारी बारिश होने पर ये तीनों सबवे में पानी बार जाता है. ऐसे में बारिश के दौरान कोई हादसा ना हो मुंबई ट्रैफिक विभाग जब सबवे में पानी बार जाता है तो पानी निकलने तक सबवे में को आम लोगों के लिए बंद कर देती है