Torres Jewellery Scam: मुंबई के दादर इलाके में पोंजी स्कीम चलाने वाली एक चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. मुंबई पुलिस ने कथित निवेश धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को इस निजी कंपनी के दो निदेशकों और तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. टोरेस स्टोर चलाने वाली कंपनी प्लैटिनम हर्न प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 31 वर्षीय सब्जी विक्रेता प्रदीप कुमार वैश्य की शिकायत पर निदेशक सर्वेश सुर्वे और विक्टोरिया कोवलेंको, सीईओ तौफीक रिया उर्फ जॉन कार्टर, महाप्रबंधक तान्या कस्तोवा और स्टोर प्रभारी वेलेंटीना कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने टोरेस ज्वेलरी कंपनी में निवेश किया था. इस बीच, मंगलवार को टोरेस ज्वेलरी कार्यालय में निवेशकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह भी पढ़ें: Mumbai: दादर स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉलेज छात्रा के बाल काटकर भागा, जांच शुरू
पोंजी स्कीम में कुल 13.48 करोड़ रुपये का नुकसान
इस बीच, अब तक सात निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अब तक कम से कम सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने पोंजी स्कीम में कुल 13.48 करोड़ रुपये गंवाए थे, जिसमें उन्हें उनके निवेश पर मासिक ब्याज देने का वादा किया गया था. पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने मुंबई, नवी मुंबई और मीरा भयंदर क्षेत्र में कई निवेशकों को धोखा दिया.
असल मुद्दा क्या है?
टोरेस ज्वेलरी कंपनी पर हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का आरोप है. सोमवार को मीरा-भायंदर में कंपनी का आउटलेट अचानक बंद होने से दुकान के बाहर निवेशकों की भीड़ लग गई. इस संबंध में कंपनी के आधिकारिक प्रतिनिधि से संपर्क नहीं हो सका. कंपनी से जुड़ी एक महिला, जो नाम नहीं बताना चाहती थी, ने कहा कि वेबसाइट में तकनीकी समस्याओं के कारण कथित तौर पर निवेशकों का रिफंड उन्हें नहीं भेजा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 2023 में पंजीकृत कंपनी 'प्लैटिनम हेरेन प्राइवेट लिमिटेड' ने 2024 में 'टोरेस' ब्रांड के तहत दादर में 30 हजार वर्ग फुट का आउटलेट खोला. इसके बाद कंपनी ने मीरा-भाईंदर समेत अन्य जगहों पर आउटलेट खोले. कंपनी ने सोने, चांदी और हीरे की खरीद पर समान राशि पर क्रमशः 48, 96 और 520% का वार्षिक रिटर्न देने का वादा किया. रिटर्न साप्ताहिक दाखिल किए गए. दो सप्ताह तक रिटर्न नहीं मिलने से निवेशकों में हड़कंप मच गया.