कल का मौसम, 13 जुलाई 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 13 जुलाई को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर भारत की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खास तौर पर 13 जुलाई को उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज तेज बारिश के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढें: मौसम में बदलाव से माइग्रेन कैसे होता है और दर्द से राहत पाने के लिए क्या किया जा सकता है?
13 जुलाई के मौसम का पूर्वानुमान
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 12, 2025
मध्य और पूर्वी भारत में भी मानसून सक्रिय
मध्यप्रदेश में 12 से 18 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी कहीं-कहीं झमाझम बारिश हो सकती है. आज के दिन मध्यप्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
पश्चिमी भारत में कैसा है मौसम का हाल?
गुजरात, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 13 जुलाई को जोरदार बारिश हो सकती है. गुजरात के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दक्षिण भारत में मौसम का क्या हाल है?
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है. दूसरी ओर, तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में उमस और गर्मी परेशान कर सकती है.
मौसम विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.













QuickLY