![Haunted Place in India: भारत की 10 सबसे डरावनी जगहें, अनहोनी घटनाओं के चलते यहां खौफ का है बसेरा Haunted Place in India: भारत की 10 सबसे डरावनी जगहें, अनहोनी घटनाओं के चलते यहां खौफ का है बसेरा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/jsdbfeg-380x214.jpg)
Haunted Place in India: आपने भूतों के बारे में अपने बड़े-बुजुर्गों से खूब सुना होगा, लेकिन भारत में कुछ ऐसी जगह भी हैं जो अनहोनी घटनाओं के लिए जानी जाती हैं. यहां लोग हकीकत में भूत देखने का दावा करते हैं. भारत में आमतौर पर खौफनाक या प्रेतवाधित स्थानों में से कुछ की सूची दी गई है, साथ ही प्रत्येक स्थान का संक्षिप्त विवरण दिया गया है..
भांगरवाड़ी गांव, महाराष्ट्र
यह गांव अजीबोगरीब घटनाओं और भूतों के लिए जाना जाता है, जिसमें एक महिला का भूत भी शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह इस इलाके में रहती है. लोग यहां डाने से खौफ खाते हैं.
डुमास बीच, गुजरात
यह समुद्र तट अपनी काली रेत और भयानक वातावरण के लिए जाना जाता है, और कहा जाता है कि समुद्र तट उन लोगों की आत्माओं का अड्डा है जो इसके पानी में डूब गए हैं.
शनिवार वाड़ा किला, पुणे
इस किले का एक लंबा इतिहास है और कहा जाता है कि युद्ध में मारे गए एक मराठा योद्धा का भूत टहलता है. इसका किले का निर्माण बाजीराव पेशवा ने करवाया था. वर्ष 1732 में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था. शनिवार वाड़ा से जुड़ा एक और रहस्य है, जो आज तक अनसुलझा है. साल 1828 में इस महल में भयंकर आग लगी थी, जो सात दिनों तक जलती रही. इसकी वजह से महल का बड़ा हिस्सा जल गया था. यह आग कैसे लगी थी, ये आज भी एक सवाल ही बना हुआ है.
जीपी ब्लॉक, मेरठ, उत्तर प्रदेश
मेरठ कैंट एरिया में एक मॉल रोड है. उससे करीब आधा किलोमीटर दूर पर एक बंगला है जो हमेशा सन्नाटे की खामोशी से लिपटा रहता है. इस बंगले में दिन में भी कोई आने की हिम्मत नहीं करता. साल 1950 से यह बंगला आज तक खाली पड़ा है. लोगों का मानना है कि इस बंगले में लाल साड़ी पहने हुई कोई महिला घूमती है, जिसे कई लोगों ने देखा है. मेरठ प्रशासन ने भी इस बंगले के अंदर जाने पर रोक लगा दी है.
अग्रसेन की बावली, दिल्ली
इस प्राचीन बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि सूखे के दौरान प्यास से मरने वाले लोगों के भूतों का यह अड्डा है.
मुकेश मिल्स, मुंबई
मुकेश मिल्स मुंबई में स्थित है. इस मिल्स में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. एक बार एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी और अचानक से एक एक्ट्रेस ने पुरुष की आवाज में चिल्लाकर स्टाफ से कहा कि यह स्थान खाली कर दें. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी यहां अजीब से एहसास को महसूस किया था.
रामोजी फिल्मसिटी, हैदराबाद