Greta Thunberg Toolkit Case: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया- दिशा रवि ने ही तैयार किया था टूलकिट, सोशल मीडिया पर भी किया फॉरवर्ड

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से बताया, दिशा रवि ने ही तैयार किया था टूलकिट

ग्रेटा थनबर्ग व दिशा रवि (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिशा रवि (Disha Ravi) को दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ की टीम ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. जिसे रविवार को पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत में पेश किया. दिशा रवि को कोर्ट में पेश किये जाने के बाद अदालत ने दिशा को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि भारत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर बड़े स्तर पर साजिश रचने और खालिस्तानी आंदोलन में भूमिका को लेकर जांच करने के लिए हिरासत की आवश्यकता है.

वहीं कोर्ट में पेश किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि ने ही टूलकिट तैयार किया था और इसके जरिए भारत सरकार के खिलाफ साजिश रची गई थी. पुलिस ने इस मामले को खालिस्तान समर्थन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जोड़ा है. वहीं सुनवाई के दौरान रवि अदालत कक्ष में रो पड़ीं और न्यायाधीश से कहा कि उन्होंने केवल दो लाइनें ही संपादित की थीं और वह किसान आंदोलन का समर्थन करना चाहती थीं. यह भी पढ़े: Greta Thunberg Toolkit Case: बेंगलुरु से 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा से जुड़ा ‘टूलकिट’ फैलाने का आरोप

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों से ‘टूलकिट’ बनाने वालों से जुड़े ईमेल आईडी, डोमेन यूआरएल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देने के लिए कहा था.  जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य ने यह ‘टूलकिट’ ट्विटर पर साझा की थी. ‘टूल किट’ में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश और सामग्री होती है.

दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने ‘‘भारत सरकार के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक युद्ध’’ छेड़ने के लक्ष्य से ‘टूलकिट’ के ‘खालिस्तान समर्थक’ निर्माताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की थी. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, राजद्रोह और अन्य आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट एजेंसी)

Share Now

\