Tomato Price: 60 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर! दिल्ली-NCR में इस दिन से NCCF लगाएगा स्टॉल

देश भर में टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए NCCF ने कम कीमत पर टमाटर बेचने की घोषणा की है.

Tomato Price: 60 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर! दिल्ली-NCR में इस दिन से NCCF लगाएगा स्टॉल
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश भर में टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए NCCF ने कम कीमत पर टमाटर बेचने की घोषणा की है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने 29 जुलाई 2024 से नई दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 60 रुपए प्रति किलो के दर से टमाटर बेचने की घोषणा की है. एनसीसीएफ के मुताबिक इस कदम का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतों को कम करना है, जिससे उपभोक्ताओं को जरूरी राहत मिलेगी.

एनसीसीएफ ने टमाटर के रिटेल सेल को 60 रुपये प्रति किलो करने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 29 जुलाई से दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर होगी. NCCF के मुताबिक टमाटर की मेगा सेल 29 जुलाई, 2024 (सोमवार) से शुरू होगी और आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर के अन्य स्थानों तक विस्तारित होगी.

एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने पुष्टि की कि सोमवार, 29 जुलाई से टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगा.

इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल

सस्ती कीमतों में टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर उपलब्ध होंगे.

120 प्रति किलो तक पहुंचा टमाटर का भाव

दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं. हालांकि, अगले महीने कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि स्थानीय खेतों से टमाटर जल्द आने शुरू होंगे. उसके काम कीमतों में गिरावट आएगी, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी.


संबंधित खबरें

पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली में गरीबों को देंगे 1,675 फ्लैटों का तोहफा, लाभार्थियों ने जताया आभार

केजरीवाल सरकार ने 5 साल में 22 मंदिरों को गिराने की मंजूरी दी, CM आतिशी के आरोपों पर LG का जवाब

Noida Schools Closed: शीतलहर के चलते नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद

Ambulance In 10 Minutes: Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस

\