Tomato Flu: हाथ, पैर और मुंह की बीमारी को लेकर केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, जानें टोमैटो फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके
टोमैटो फ्लू (Photo Credits: File)

Tomato Flu: टोमैटो फ्लू के खतरे को बढ़ते देख केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (Hand, Foot, and Mouth Disease) यानी टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) को लेकर एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) एक अत्यधिक संक्रामक संक्रमण, एंटरोवायरस जीनस (Enterovirus genus) आमतौर पर coxsackievirus के कारण होता है. यह वायरस प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मुंह में छाले या घाव हो जाते हैं. इसके साथ ही हाथों और पैरों पर दाने निकल आते हैं.

देखें ट्वीट-