VIDEO: हापुड़ में टोल कर्मियों की दादागिरी! कार सवारों के साथ की जमकर मारपीट, दिल्ली लख़नऊ हाईवे के टोल प्लाज़ा का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने कार सवारों के साथ जमकर मारपीट की. ये घटना गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर के पास स्थित दिल्ली -लख़नऊ हाईवे -9 के टोल प्लाज़ा की है.

Credit-(X ,@ArunAzadchahal)

हापुड़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने कार सवारों के साथ जमकर मारपीट की. ये घटना गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर के पास स्थित दिल्ली -लख़नऊ हाईवे -9 के टोल प्लाज़ा की है. इस वीडियो में देख सकते है की टोल कर्मी किस तरह से कार सवारों के साथ मारपीट कर रहे है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान काफी देर तक टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोल कर्मी कार सवार को लातों से मार रहा है और दूसरा उसका सिर पर थप्पड़ बरसा रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर टोल कर्मियों की दादागिरी सामने आई है. किसी ने मारपीट का  वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कर्मियों और एक कंपनी के बाउंसर्स के बीच हुई मारपीट, टैक्स देने को लेकर आपस में भिड़े

टोल प्लाजा पर कर्मियों ने की कार सवारों से मारपीट 

पुलिस का क्या है कहना

पुलिस अधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में कुछ युवक दो युवको के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे.वीडियो अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा का बताया गया.इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. इसके बावजूद भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कर रही है.इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टोल प्लाजा पर हमेशा होती है मारपीट की घटनाएं

उत्तर प्रदेश में टोल प्लाज़ा पर मारपीट की कई घटनाएं सामने आती है और वाहन सवारों के साथ टोल कर्मी मारपीट करते हुए नजर आते है. मारपीट के कई वीडियो अलग -अलग जगहों से सामने आते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @ArunAzadchahal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\