आज का मौसम: यूपी के 21 जिलों में बाढ़ का कहर, वाराणसी समेत कई शहरों में लगातार हो रही बारिश

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम: यूपी के 21 जिलों में बाढ़ से स्थिति गंभीर हो गई है. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. वाराणसी में लगातार 12 घंटे से बारिश हो रही है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है.

आज का मौसम: उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ से स्थिति गंभीर हो गई है. 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. जालौन के 15 से अधिक गांव यमुना में जलमग्न हो गए हैं. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग बाढ़ से बचने के लिए टापुओं पर शरण ले रहे हैं. वाराणसी (Varanasi Weather Update) में लगातार 12 घंटे से बारिश हो रही है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है.

पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से यूपी के मौसम (UP Weather Update) में बदलाव आया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक यूपी के विभिन्न हिस्सों में काले बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. मौसम के बदलाव के कारण तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान (Uttar Pradesh Weather Forecast)

मंगलवार और बुधवार को वाराणसी (Heavy Rain in Varanasi), सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, श्रावस्ती और चित्रकूट सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा बुंदेलखंड, नोएडा, मेरठ, एटा, मैनपुरी, ललितपुर और हमीरपुर जैसे जिलों में भी बारिश की संभावना है.

गंगा नदी का कहर यूपी के कई जिलों में देखा जा रहा है. वाराणसी में गंगा की बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं सरयू और राप्ती नदियों ने भी तबाही मचानी शुरू कर दी है. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना खतरे के निशान को पास बह रही है. प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित 150 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए  70.82  (खतरे के निशान 71.26 के करीब ) के पार पहुंच गया है. वाराणसी में नमो घाट से लेकर आसपास के सभी घाट पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से नदी में नावों के संचालन को भी रोक दिया गया है.

Share Now

\