PM मोदी ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

अपने दौरे के दौरान उन्होंने आज 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश में 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credits Twitter )

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे थे. इस निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल,  27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में खर्च किया जाएगा.

इसके पहले पीएम मोदी ने शनिवार को लखनऊ में  897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

उनके इस कार्यक्रम में  देश के प्रमुख उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी जैसे दर्जन भर से ज्यादा  उद्योगपति भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी नियत साफ है. इसलिए मै उद्योग और उद्योगपतियों से नही डरता हूं. उत्तर प्रदेश जिस तरह से  विकास कर रहा है वह दिन दूर नही. जब यूपी  1 बिलियन डॉलर की चुनौती को पार कर लेगा. इसमें उसे ज्याद समय नही लगेगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

वही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी की खूब तारीफ की और कहा कि पांच महीने में यह दूसरी बार है जब उद्योग जगत से जुड़े इन लोगों से उन्हें मिलने का मौका मिला है.

प्रधानमंत्री के भाषण से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विपक्ष का नाम ना लेते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में निवेशक प्रदेश छोड़कर जा रहे थे. आज यूपी के विकास को देखते हुए बडे़ उद्योगपति यहा पर निवेश करने को लेकर आना चाहता है .

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री का पांच महीने में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यह दूसरा दौरा है. इसके पहले वें फरवरी महीने में यहां आए थे. प्रधानमंत्री का यह दौरा लोग आगामी लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे है.

Share Now

\