भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार की शाम तक कुल 952 नामांकन पत्र जमा हुए. सबसे ज्यादा रीवा और सतना जिलों से 58-58 नामांकन पत्र दाखिल हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में दो नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ. राज्य में गुरुवार की शाम तक 592 नामांकन पत्र भरे गए. शुक्रवार को नामंकन भरने का अंतिम दिन है.
मुख्य निर्वाचन पदाािधकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुर जिले में पांच, मुरैना में 34, भिण्ड में 22, ग्वालियर में 25, दतिया में 11, शिवपुरी में 27, गुना में 20, अशोक नगर में 14, सागर में 23, टीकमगढ़ में 22, छतरपुर में 29, दमोह में 19, पन्ना में पांच, सतना में 58, रीवा में 58, सीधी में 20, सिंगरौली में 11, शहडोल में 14, अनूपपुर में 17, उमरिया में पांच, कटनी में 10, जबलपुर में 25, डिंडोरी में नौ, मंडला में पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम चुनाव के लिये आज कर सकता है तारीखों का ऐलान
इसी तरह से बालाघाट में 42, सिवनी में 20, नरसिंहपुर में आठ, छिंदवाड़ा में 33, बैतूल में 27, हरदा में आठ, होशंगाबाद में 20, रायसेन में 18, विदिशा में 20, भोपाल में 34, सीहोर में 15, राजगढ़ में 14, शाजापुर में चार, देवास में 26, खंडवा में नौ, खरगोन में14, बड़वानी में सात, अलीराजपुर में छह, झाबुआ में नौ, धार में 25, इन्दौर में 28, उज्जैन में 18, रतलाम में 26, मंदसौर में 6, नीमच में 13 और आगर-मालवा जिले में 14 नामांकन पत्र जमा हुए हैं.