नई दिल्ली: चुनाव आयोग मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिये शनिवार को तारीखों की घोषणा कर सकता है. आयोग के शनिवार की दोपहर संवाददाता सम्मेलन बुलाया है. तेलंगाना में भी विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा किये जाने की प्रबल संभावना है. आयोग के सूत्रों ने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया दिसंबर के पहले हफ्ते तक खत्म हो जाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कुछ वक्त पहले ही विधानसभा भंग करने की घोषणा की थी, राज्यपाल की मंजूरी के बाद वहां विधानसभा भंग हो चुकी है.
गौरतलब है कि ABP न्यूज-सी वोटर ने तीनों राज्यों के चुनाव के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक तीनों राज्यों में BJP को झटका लग सकता है और कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
-मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल.
मध्य प्रदेश के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 40 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल सकता है और बीजेपी की शिवराज सरकार जा सकती है. लेकिन पीएम पद के लिए राज्य में 54 प्रतिशत लोगों को मोदी पसंद हैं वहीं राहुल गांधी को 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.
-मध्य प्रदेश में CM की पसंद कौन?
शिवराज सिंह चौहान- 42 %
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 30%
कमलनाथ -7%
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले इन विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. चार राज्यों में से तीन राज्यों में BJP की सरकार है जहां कांग्रेस उसे हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी के साथ ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता की परीक्षा भी माने जा रहे हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)