कानपुर: एक व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की से शादी करने के लिए हिंदू होने का ढोंग किया और उसे धोखा दिया. शख्स जो धर्म से मुस्लिम है, उसे शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से गिरफ्तार किया गया. शख्स पर धर्म के अध्यादेश 2020 के नए गैरकानूनी रूपांतरण (Unlawful Conversion of Religion Ordinance 2020) के तहत मामला बुक किया गया. यह मामला शुक्रवार को सामने तब आया जब लड़की के पिता ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शख्स की पहचान तौफीक के रूप में हुई. सोशल मीडिया पर आरोपी ने 'राहुल वर्मा' नाम की यूजर आईडी बना राखी है. तौफीक की सोशल मीडिया पर एक हिंदू लड़की से दोस्ती हो गई. उस शख्स ने सोशल मीडिया पर राहुल वर्मा के नाम का इस्तेमाल किया और हिंदू होने का ढोंग किया. अपनी बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला से कहा कि वह लखनऊ से है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि महिला के परिवार ने तौफीक के साथ उसकी शादी तय कर दी. तौफीक के फर्जी नाम राहुल वर्मा के नाम पर शादी का कार्ड पर छपा था और शादी 10 दिसंबर को लखनऊ में थी. शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित की गई थी. इस समारोह में केवल लड़की के परिजन शामिल थे क्योंकि तौफीक ने अपने परिवार के साथ खटास का दावा किया था. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 'लव जिहाद' कानून के तहत यूपी के बरेली में पहला केस दर्ज
आरोपी के झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब उसने इंटरनेट पर अपना रिलेशिप स्टेटस शेयर किया, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पूछना शुरू किया कि 'निकाह' कब हुआ? लड़की के पिता ने तब शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू की गई. यह भी पढ़ें: UP Love Jihad Row: यूपी के मुरादाबाद में युवक के खिलाफ लव जिहाद का नहीं मिला सबूत तो कोर्ट ने दिया रिहा करने का आदेश, अल्ट्रासाउंड में हुआ महिला के गर्भपात का खुलासा
एक पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू की और उसने अपनी असली पहचान बताई. फिर उस पर धर्म-परिवर्तन विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार किया गया. राजा दिनेश सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ आरोप सत्य पाए गए इसलिए हमने उन्हें धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.