कोरोना से जंग: उत्तराखंड में हफ्ते में शनिवार और रविवार दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी
कोरोना वायरस (Coronavirus) देश में तेजी से पैर पसार रहा है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. लेकिन अब तक इस वायरस का कोई तोड़ नहीं निकल पाया है. वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है लेकिन अब तक इसका कोई सफलता पूरी तरह से हाथ नहीं लगी है. कोरोना वायरस देश के कई राज्यों में सबसे अधिक अपना प्रकोप दिखा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई अन्य राज्य हैं. वहीं जिन राज्यों में कोरोना वायरस का असर अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं. वहां भी रोकने का पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अब उत्तराखंड में शनिवार और रविवार के दिन लॉकडाउन लगेगा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) देश में तेजी से पैर पसार रहा है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. लेकिन अब तक इस वायरस का कोई तोड़ नहीं निकल पाया है. वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है लेकिन अब तक इसका कोई सफलता पूरी तरह से हाथ नहीं लगी है. कोरोना वायरस देश के कई राज्यों में सबसे अधिक अपना प्रकोप दिखा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई अन्य राज्य हैं. वहीं जिन राज्यों में कोरोना वायरस का असर अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं. वहां भी रोकने का पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अब उत्तराखंड में शनिवार और रविवार के दिन लॉकडाउन लगेगा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दरम्यान जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे तथा जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले.
गौरतलब हो कि पिछले 7 दिनों में उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो ग्यारह जुलाई को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 45 पाई गई थी. उसके बाद 12 जुलाई को संख्या बढ़कर 120 हो गई. जबकि 13 जुलाई को 71 और 14 जुलाई को 78 नए मामले सामने आए थे. वहीं 15 जुलाई को 104 और गुरुवार 16 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 199 मामले सामने आए. लगातार कोरोना के बढ़ते केस के बाद राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है.