तीस हजारी कोर्ट हिंसा: वकीलों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, साकेत कोर्ट बंद

पुलिस महकमे के साथ बढ़े तनाव के बीच वकीलों ने बुधवार को अपना काम छोड़कर चौथे दिन भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी रखा. साकेत कोर्ट लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा, जिससे पीड़ितों को परेशानी हुई. ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशंस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के ने कहा कि दिल्ली की सभी जिला अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकील अपनी हड़ताल जारी रखेंगे और बुधवार को भी काम से दूर रहेंगे.

तीस हजारी कोर्ट हिंसा (Photo Credits: IANS)

पुलिस महकमे के साथ बढ़े तनाव के बीच वकीलों ने बुधवार को अपना काम छोड़कर चौथे दिन भी दिल्ली (Delhi) में विरोध प्रदर्शन जारी रखा. साकेत कोर्ट लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा, जिससे पीड़ितों को परेशानी हुई. ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (All District Court) बार एसोसिएशंस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष महावीर सिंह शर्मा (Mahavir Singh Sharma) ने कहा कि दिल्ली की सभी जिला अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकील अपनी हड़ताल जारी रखेंगे और बुधवार को भी काम से दूर रहेंगे.

समिति ने मंगलवार को तीस हजारी (Tis Hazari Court) झड़प के खिलाफ पुलिस कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए विरोध प्रदर्शन को अदालत परिसर में वकीलों पर गोलीबारी का आदेश देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को बचाने का प्रयास कहा था.

यह भी पढ़ें : तीस हजारी विवाद: तीसरे दिन वकीलों की हड़ताल हुई उग्र, दिल्ली के तीन बड़े अदालतों में कामकाज ठप

फोन पर आईएएनएस से बात करते हुए शर्मा ने कहा, "आईटीओ और इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनके मुख्यालय में किया गया विरोध प्रदर्शन उनके वरिष्ठ अधिकारियों को बचाने के प्रयास से ज्यादा कुछ नहीं था, जिनका हाई कोर्ट के आदेश के बाद तबादला कर दिया गया था."

Share Now

\