चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत में सैलून चलाने वाली टिकटॉक स्टार (TikTok Star) शिवानी हत्या (Shivani Murder) मामले में पुलिस ने आरिफ (Arif) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शिवानी का दोस्त है. दोनों में 4 साल से दोस्ती थी और अचानक शिवानी के बोलचाल बंद करने से वह नाराज था. जिसकी वजह से वह नाराज होकर शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद से आरोपी आरिफ फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी आरिफ गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने शिवानी की हत्या करने के बाद उसके शव को बेड बॉक्स में अंदर छिपाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस शिवानी की हत्या का मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच पड़ताल शुरू किए जाने के बाद सुराग आरिफ के खिलाफ मिलने पर उसे गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: सपना चौधरी ने TikTok एप के बैन का विरोध करनेवालों के लिया जारी किया वीडियो, कहा- चीन हमारे पैसों का हमपर गलत इस्तेमाल करता है
आरोपी से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरिफ और शिवानी के बीच दोस्ती थी. लेकिन पिछले 15 दिन से वह उससे बात नहीं कर रही थी. जिसकी वजह से गुस्से में चल रहा था. वह शुक्रवार के दिन शिवानी से मिलने के लिए सैलून गया. जहा पर वह उसे अकेले पाकर शिवानी से बात करना चाह रहा था. उसके द्वारा मना कर दिए जाने पर वह गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया.