ऑनलाइन ही नहीं अब स्टेशन पर जाकर काउंटर से भी ले सकेंगे ट्रेन की टिकट, 22 मई से खुल जाएंगे विंडो

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की बिगडती अर्थव्यवस्था के बीच चौथे लॉकडाउन का ऐलान करते हुए देश में कुछ ढील दी है. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद रेलवे ने भी देश में जारी लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रियों को कुछ राहत दी है.

भारतीय रेलवे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में देश की बिगडती अर्थव्यवस्था के बीच चौथे लॉकडाउन का ऐलान करते हुए देश में कुछ ढील दी है. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद रेलवे ने भी देश में जारी लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रियों को कुछ राहत दी है. जी हां रेलवे ने ऑनलाइन बुकिंग के अलावा स्‍टेशनों पर बने आरक्षण काउंटरों को भी खोल दिया है. यात्री अब आरक्षण काउंटर पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं.

इस दौरान रेलवे ने एक पत्र जारी कर सभी जोन का सूचित किया है कि रेलवे स्‍टेशन या रेलवे परिसर में बने आरक्षण टिकट काउंटर को खोलने का निर्देश दिया जाता है. रेलवे ने यह भी निर्देश दिया है कि काउंटर के बाहर भारी संखा में भीड़ जमा न हो जिससे शारीरिक दूरी के नियम का उलघंन हो. रेलवे द्वारा जारी किए गए इस पत्र में आरक्षण काउंटर को 22 मई से खोलने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी

बता दें कि देश में चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने काफी रियायतें दी है. फिलहाल ट्रेनों के टिकट के लिए सरकार ने सिर्फ ऑनलाइन टिकट की ही व्‍यवस्‍था की थी, लेकिन इस दौरान टिकट को लेकर मारामारी को देखते हुए सरकार ने आरक्षित काउंटर को भी खोलने की अनुंमति दे दी है.

Share Now

\