Road Accident: हादसों का गुरुवार! एमपी में 8, ओडिशा में 6, तमिलनाडु में 4 और नोएडा में 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायलों का इलाज जारी- VIDEO
बुधवार-गुरुवार की देर रात देश के 4 अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा एमपी के इंदौर में, दूसरा ओडिशा में, तीसरा तमिलनाडु में और चौथा यूपी के नोएडा में हुआ है.
Road Accident: बुधवार-गुरुवार की देर रात देश के 4 अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा एमपी के इंदौर में, दूसरा ओडिशा में, तीसरा तमिलनाडु में और चौथा यूपी के नोएडा में हुआ है.
पहला सड़क हादसा, एमपी के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में कार में सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अलीराजपुर से कार्यक्रम में शामिल होकर गुना जा रहे थे.
इंदौर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत
दूसरा सड़क हादसा, ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ इलाके में हुआ है. यहां रिमुली बाइपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई.
ओडिशा के क्योंझर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
तीसरा सड़क हादसा, दक्षिण राज्य तमिलनाडु में हुआ है. यहां गुरुवार तड़के चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदुरंतकम के पास एक बस और लॉरी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा एक बस के ओवरटेक करने की कोशिश करने के दौरान हुआ. ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया और बस की लॉरी से टक्कर हो गई.
तमिलनाडु में बस-लॉरी की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 15 घायल
वहीं चौथा सड़क हादसा, यूपी के नोएडा में हुआ है. यहां सेक्टर 24 में सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा पर 5 लोग सवार थे, जो सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहे थे. तभी सुमित्रा अस्पताल के सामने तेज रफ्तार BMW कार नेजोरदार टक्कर मार दी. फिलहास, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.