जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मेलहोरा (Melhura) में अब तक कम से कम दो आतंकियों को मार गिराया है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मेलहोरा (Melhura) में अब तक कम से कम तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन शव बरामद किए हैं. जबकि और आतंकियों की तलाश अभी जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के जैनपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छीपे होने की सूचना के बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. घेराबंदी कड़ी होने के बाद छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. रात तक मुठभेड़ जारी रही. आज सुबह तक तीन आतंकी मारे गए. फिलहाल आतंकी किस संगठन से है, इसका पता सुरक्षा एजेंसियां लगा रही है. कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के जैनपोरा इलाके के मेलहोरा में सुरक्षाबलों की एक टीम पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुई गोलीबारी की. अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. बुधवार (22 अप्रैल) को इसी क्षेत्र में एक मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे.