नोएडा, 13 जून : नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे के करीब सोनू, उसके पिता प्रताप सिंह, मां ऊषा देवी, उसके मामा संतोष कुमार और सतपाल सिंह एक कार में जनपद औरैया के बिधूना से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक से उनकी कार जा टकराई. इस घटना में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संतोष, उषा देवी तथा सतपाल को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र सोनू तथा प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने हटाया कोरोना माता मंदिर
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर के रहने वाले हैं.