UP के सहारनपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे पेड़ काटने के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.
सहारनपुर, 10 सितम्बर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे पेड़ काटने के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतको कि पहचान सद्दाम (32), नौशाद (30), अजय (30) फतेहपुर ढोला गांव निवासी के रूप में हुई.
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मदनूकी में शनिवार सुबह एक किसान के खेत में पापुलर के पेड़ काटने आए चार मजदूर पेड़ के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिसमें तीन लोगों की करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. यह भी पढ़ें : Ganpati Visarjan: महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 14 लोगों की मौत
डीएसपी अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि पेड़ काटने के दौरान 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से सद्दाम, नौशाद ,अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि आरिफ गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया.