Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक बैग से तीन आईईडी बरामद
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रामबन/जम्मू, 13 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किये हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि आंतकियों के संभावित विस्फोट के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, बैग में विस्फोटकों के अलावा तीन पुलों की तस्वीरें भी मिली हैं, जिससे ऐसा लगता है कि ये पुल बैग छोड़कर गये आतंकवादियों के निशाने पर थे. यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को हमेशा अस्थिर रखने का काम किया: भाजपा
उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने बुधवार देर रात यह बैग गूल उपमंडल के संगलदान के बशरा-धरम जंगलों से बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि विस्फोटकों के छह पैकेट, 49 कारतूस, एक-एक सुरक्षा फ्यूज, बैटरी और डेटोनेटर तथा 20 मीटर लंबी बिजली की तार बरामद की गयी थी.
अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बम निरोधक दस्ते ने बृहस्पतिवार को बैग में तीन आईईडी होने की पुष्टि की
उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)