उत्तर प्रदेश: मवई बुजुर्ग गांव में बाइक को टक्कर मार घर में घुसा ट्रक, दुर्घटना में 3 की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में मंगलवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक मोटरसाइकिल को कुचलने के बाद घर में घुसकर पलट गया. इस हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं. हादसे में राजेन्द्र, रीना और सुशीला तिवारी की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में मंगलवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक मोटरसाइकिल को कुचलने के बाद घर में घुसकर पलट गया. इस हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं. नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बुधवार को बताया मंगलवार शाम करीब छह बजे कबरई से गिट्टी भरकर कानपुर जा रहे एक ट्रक ने मवई बुजुर्ग गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार राजेन्द्र विश्वकर्मा और उसकी साली रीना को कुचलने के बाद सड़क किनारे से जा रही महिला सुशीला तिवारी और दो अन्य राहगीरों को टक्कर मार दी और फिर एक घर में घुसकर पलट गया.

हादसे में राजेन्द्र, रीना और सुशीला तिवारी की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.  सीओ ने बताया, "आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के समझाने पर उन्होंने जाम हटा दिया."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग में युवक और नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी, मामला दर्ज

मिश्रा ने बताया, "ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है."

Share Now

\