Agra Airport Bomb Threat: आगरा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, सुरक्षा कर दी गई कड़ी;VIDEO

देश के कई स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां आएं दिन मिल रही है. अब आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

Credit-(X,@madanjournalist)

आगरा, उत्तर प्रदेश: देश के कई स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां आएं दिन मिल रही है. अब आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. जगह जगह पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें की इससे पहले भी एयरपोर्ट प्रशासन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.आगरा का खेरिया एयरपोर्ट एक बार फिर धमकी भरे ईमेल का निशाना बना है.शनिवार को एयरपोर्ट की अधिकृत मेल आईडी पर एक संदिग्ध ईमेल आया, जिसमें परिसर में बम लगाने की बात कही गई.यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि इस साल यह तीसरी बार है जब ऐसा मेल प्राप्त हुआ है. बता दें की ताजमहल के पास कुछ दिन पहले दो कार सवारों ने हवा में फायरिंग की थी.

जिसके कारण अब सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rajkot Bomb Threat: गुजरात के राजकोट में 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आगरा एयरपोर्ट को मिल बम से उड़ाने की धमकी

संदिग्ध मेल में विस्फोटक होने का दावा

ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट के चारों ओर शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस और बैग्स छिपाए गए हैं. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि जल्द से जल्द एयरपोर्ट खाली नहीं किया गया तो वहां मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.

अधिकारियों ने तुरंत दी पुलिस को सूचना

जैसे ही यह मेल सामने आया, एयरपोर्ट की टर्मिनल मैनेजर अनुष्का सिंह और सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी.सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने पूरे एयरपोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग क्षेत्र और रनवे तक की गहन जांच की गई. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के चलते सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

साइबर एक्सपर्ट्स ने शुरू की जांच

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस और साइबर सेल की टीमें ईमेल की तकनीकी जांच कर रही हैं. शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि ऐसा मेल अन्य शहरों के एयरपोर्ट्स को भी भेजा गया है, जिससे इसके पीछे किसी नेटवर्क या शरारती तत्व की संभावना जताई जा रही है.

 

Share Now

\