दिल्ली-गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सात स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी

ईमेल में लिखा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन, यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, शामली सहित करीब सात रेलवे स्टेशनों को अगले 72 घंटे में इन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एटीएस, एलआईयू, इंटेलीजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों इस मामले की जांच कर रही है

इंडियन रेलवे (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. मामला उस वक्त सामने आया जब एक आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी भरा ईमेल मिला. यह ईमेल यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद और शामली के पुलिस अधिकारियों की आईडी पर आया है. वहीं इस सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है. जिससे अभी पूछताछ की जा रही है.

ईमेल में लिखा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन, यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, शामली सहित करीब सात रेलवे स्टेशनों को अगले 72 घंटे में इन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एटीएस, एलआईयू, इंटेलीजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों इस मामले की जांच कर रही है. वहीं किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए ट्रेन में एस्कार्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को भी सतर्कता बढ़ाने और चेकिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

गौरतलब हो कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी यूपी मथुरा रेलवे स्टेशन को बम धमाके से उड़ा देने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सहित ऐसे अन्य सभी अतिसंवेदनशील धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चाक-चैबंद कर दी गई थी. वहीं गाजियाबाद स्टेशन को इससे पहले भी कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है,

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\