Google Office gets Bomb Threat: मुंबई के गूगल ऑफिस में आया धमकी भरा फोन, कॉलर ने बताया यहां लगाया है बम
Google (Photo: PTI)

मुंबई में गूगल के ऑफिस में एक धमकी भरा फोन आया है. आरोपी ने फोन कर कहा कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है. थ्रेट कॉल आने के बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मुंबई स्थित गूगल ऑफिस में कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि पुणे के गूगल ऑफिस में बम लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने हैदराबाद से एक आरोपी को पकड़ा है. मामले की जांच की जा रही है. पलभर में हुई मौत! कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की रुक गई सांसे.

मुंबई पुलिस ने बताया कि एक कॉलर ने मुंबई के बीकेसी कार्यालय को पुणे गूगल कार्यालय में बम रखने की धमकी दी. फोन करने वाले ने बताया कि उसका नाम पनायम शिवानंद है और वह हैदराबाद का रहने वाला है. जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉल करने वाले को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कॉलर गिरफ्तार 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, जानकारी के बाद जांच पड़ताल की गई, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉल करने वाले को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था और जांच चल रही है.

इससे पहले बीते हफ्ते मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) को लेकर धमकी भरा फोन आया था. कॉलर ने अपना परिचय इरफान अहमद शेख और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य के रूप में दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया.