Ganderbal Terror Attack: 'हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा', गांदरबल आतंकी हमले पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Watch Video)
गांदरबल आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित और निंदनीय है. इस जघन्य कृत्य में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.''
Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है. यहां गगनगीर इलाके में सीमा पार से आए आतंकियों ने एक निजी कंपनी के मजदूरों के कैंप पर गोलीबारी की. यह कंपनी सुरंग निर्माण के कार्य में लगी थी. इस हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस और सेना ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
फिलहाल, हमलावरों की तलाश जारी है, और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि देश के लिए भी चिंता का विषय है.
'हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा'
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों की कायराना हरकत
गांदरबल आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित और निंदनीय है. इस जघन्य कृत्य में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे सुरक्षा बल उन्हें कठोरतम जवाब देंगे. मैं इस अत्यंत दुखद घड़ी में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
बता दें, सुरंग निर्माण के कार्य में लगे ये मजदूर भविष्य की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे थे. इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया है. पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कि आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.