इस बेटे ने शरीर से चमड़ी निकाल कर मां के लिए बनवाई चप्पल, रामायण पढ़कर हिस्ट्रीशीटर बना श्रवण कुमार
बेटे ने शरीर की चमड़ी से बनवाई चप्पल |X

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी मां के लिए जो किया वैसा कुछ आपने कभी नहीं सुना होगा. इस शख्स ने अपनी शरीर की चमड़ी निकलवाकर अपनी मां के लिए चप्पल बनवाए. आपको यह जानकर और हैरानी होगी की इस शख्स पर हत्या, लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं. अपराध जगत में उसका बड़ा नाम है. साल 2019 में एक पुलिस एनकाउंटर में उसके पैर में गोली भी लगी थी. Ujjain Shocker: उज्जैन में लहसुन की फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या.

इस शख्स का नाम रौनक गुर्जर है. रौनक ने अपनी मां के लिए अपने शरीर की चमड़ी उधड़वा दी. इसके बाद इस चमड़ी से मां के लिए चप्पल बनवाई. रौनक ने बताया कि चमड़ी निकलवाने के दौरान उसे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा. लेकिन जो तकलीफ उसकी मां ने झेली है, उसके सामने ये कुछ भी नहीं है. रौनक गुर्जर ने अपनी जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुकाएं बनवाई. रौनक का मां को चप्पल पहनाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी मां लिपटकर रोती हुई दिख रही है.

रौनक के घर पर भगवत कथा का पाठ करवाया जा रहा है. उसी दौरान रौनक ने अपनी मां को ये चप्पल पहनाई. रौनक की मां ने कहा कि भगवान ऐसा लाल सबको दे. रौनक ने बताया की रामायण पढ़ने के बाद उसे एहसास हुआ की मां से बड़ा कोई नहीं है, इसलिए उसने फैसला किया की वह अपनी चमड़ी निकलवा कर अपनी मां के लिए चप्पल बनवाएगा.