Pune Police List: महिलाओं के लिए असुरक्षित है शहर की ये जगह, पुणे पुलिस ने जारी की असंवदेनशील परिसर की लिस्ट
पुणे पुलिस ने महिलाओं के लिए कुछ असुरक्षित जगहों को चिन्हित किया है. शिवाजीनगर ,पर्वती ,बिबवेवाडी,हडपसर और येरवडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ये जगह असुरक्षित है. शहर के पांच झोन पर संवेदनशील हॉटस्पॉट के तौर पर इसकी पहचान की गई है.
Pune Police List : पुणे में बढ़ता क्राइम पुलिस के लिए बढती समस्या है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी शहर में कई ऐसी जगह है,जहां महिलाओं के लिए असुरक्षित मानी जाती है. पुणे पुलिस ने ऐसी जगहों की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें पुलिस ने 165 जगह चिन्हित की जो विभिन्न कारणों के कारण महिलाओं के लिए असुरक्षित है.शिवाजीनगर ,पर्वती ,बिबवेवाडी,हडपसर और येरवडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ये जगह असुरक्षित है. शहर के पांच झोन पर संवेदनशील हॉटस्पॉट के तौर पर इनकी पहचान की गई है.
साल 2015 में राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा बढाने के मार्ग खोजने के लिए महिला सुरक्षा समिति स्थापन करने की सुचना दी थी. पुलिस के नेतृत्व में समिति स्थापित की गई और इन्होने इन असुरक्षित स्थानों को खोजा है. ये भी पढ़े :2 Woman BSF Constable Missing: ग्वालियर के BSF अकादमी से दो महिला कॉन्स्टेबल एक महीने से लापता, एजेंसियां कर रही तलाश
इन जगहों पर सड़के ,बस स्टॉप ,और कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था नहीं है. रात होने पर सफ़र करने वालों के लिए भी योग्य व्यवस्था नही है. सड़कछाप रोड रोमियो भी यहां दिखाई देते है. अवैध धंदे भी इन जगहों पर चलते है.शराब की दुकानों के पास बस स्टॉप्स है. ऐसे कारणों के लिए इन 165 जगहों को असुरक्षित माना गया है.
इनमें से खड़क के 4, समर्थ में 6 ,फरासखाना में 6 ,विश्रामबाग में 4 ,शिवाजीनगर में 11,डेक्कन में 5 ,समिति में 2 ,स्वारगेट में 5 ,लष्कर में 4 ,सहकारनगर में 6 स्थान,भारती विश्वविद्यालय में 4 स्थान,बंड गार्डन में 5 स्थान,कोरेगांव पार्क में 4 स्थान,वारजे मालवाड़ी में 2 स्थान,कोथरुड में 2 स्थान,अलंकार में 4 स्थान,पार्वती में 10 स्थान,सिंहगढ़ रोड में 4 स्थानों को चिन्हित किया गया है.