Mumbai Shocker: तांबे का तार चुराने के लिए बदमाशों ने खोद डाला फुटपाथ, गड्ढे की शिकायत लेकर BMC पहुंचे थे लोग, तभी हुआ खुलासा
मायानगरी मुंबई से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां तांबे का तार चुराने के लिए बदमाशों ने दादर-माटुंगा खंड में बने डा. बाबासाहेब अंबेडकर रोड के किनारे बने फुटताथ को खोद डाला.
Mumbai Shocker: मायानगरी मुंबई से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, यहां तांबे का तार चुराने के लिए बदमाशों ने दादर-माटुंगा खंड में बने डा. बाबासाहेब अंबेडकर रोड के किनारे बने फुटताथ को खोद डाला. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय लोगों ने बीएमसी के अधिकारियों को शिकायत दी कि किंग्स सर्कल और दादर टीटी सर्कल के बीच दो से तीन मीटर चौड़े फुटपाथ को बड़े ही बेतरतीब ढंग से खोदा गया है.
इस मामले में अधिकारियों कहना था कि उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान फुटपाथ पर कोई काम नहीं किया था. ऐसे में वहां गड्ढा होना आश्चर्य का विषय है. हालांकि, इस घटना की शिकायत के बाद माटुंगा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर 6-7 लाख रुपये के तांबे के तार चुराने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें: Gold Smuggling: सोने की तस्करी मामले में दो विदेशी महिला मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण ने बताया कि जिस जगह से शिकायत मिल रही थी, वहां हमने रेकी शुरू की. इसके बाद रविवार रात को एक ठेकेदार कर्मचारियों के साथ पहुंचा, तो हमने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपी स्क्रैप डीलर हैं और तांबे के तारों को बेचने का प्लान बना रहे थे. चोर हर दिन फुटपाथ पर छोटे-छोटे गड्डे करके चोरी कर रहे थे. फिलहाल, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सड़कों को खोदकर तांबे के तार चुराने वाले सिंडिकेट का जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा.